गीता मिशन “हर घर गीता” IITians द्वारा संचालित गैर लाभकारी संस्था है जो भगवद गीता में निहित आध्यात्मिक ज्ञान, विज्ञान,कर्मयोग,जीवन प्रबंधन,चरित्र निर्माण, व्यसन मुक्ति, नेतृत्व,और विश्व शान्ति तथा उच्चतम जीवन मूल्यों व दर्शन को घर घर में पहुंचाने का प्रयास कर रही है।